परिचय

उत्तराखण्ड राज्य में 10 से 12 वर्ष तक की आयु के उदीयमान खिलाड़ी बालकों हेतु देहरादून में सभी सुविधाओं से युक्त आवासीय स्पोर्टस कालेज की स्थापना राज्य सरकार द्वारा की गर्इ है। जिसके अन्तर्गत वर्तमान में आठ खेलों-1. एथलेटिक्स, 2. फुटबाल, 3. वालीबाल, 4. बाकिसंग, 5. क्रिकेट, 6. हॉकी 7. जूड़ों 8. बैडमिंटन में तकनीकि प्रशिक्षण के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य विधालयी शिक्षा के पाठयक्रम में कक्षा-6 से 12 वीं तक शिक्षा की व्यवस्था की गयी है। यह कालेज देहरादून नगर से लगभग 10 कि.मी. दूर रायपुर ब्लाक में थानो रोड पर 103 एकड़ भूमि पर सिथत है।

 

उददेश्य

उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाडि़यों को निर्धारित मापदंडों के अन्तर्गत चयन प्रक्रिया के माध्यम से कालेज में प्रवेश दिलाकर उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लिए मजबूत आधार तैयार करना है।

 

कैसे पहुचे स्पोर्टस कालेज, देहरादून :-

रेलवे स्टेशन से 11 किमी, बस स्टैंड देहरादून (आर्इ.एस.बी.टी.) से लगभग 16 किमी दूर रायपुर ब्लाक में थानो रोड पर सिथत है। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड से घंटाघर तत्पश्चात सिटी बस एवं टैम्पों द्वारा यहा पहुचा जा सकता है।

 

खेलकूद में प्रशिक्षण :

वर्तमान में एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबाल, बाकिसंग, क्रिकेट, हॉकी, जूड़ों एवं बैडमिंटन (बालक वर्ग)।

नोट :- खिलाड़ी छात्र किसी एक ही खेल में विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।